मंगला माता के जन्म दिन पर आशा कार्यकत्रियों को बांटे डिजिटल बीपी इंस्ट्रयूमेंट
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। उत्तराखंड परिवहन महासंघ एवं सामाजिक संस्थाओं ने हंस फाउंडेशन एवं हंस कल्चरल सेंटर की संस्थापक मंगला माता’ के जन्मोत्सव पर ऋषिकेश क्षेत्र में कार्यरत 150 से अधिक आशा कार्यकर्ताओं को बरसात व धूप से बचाए जाने के लिए छाते और डिजिटल बीपी इंस्ट्रयूमेंट व शुगर चेक करने के लिए मशीनें वितरित की।
रविवार को होटल दिग्गविजय में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड परिवहन महासंघ द्वारा हंस फाउंडेशन की संस्थापक मंगला माता के जन्म दिवस के अवसर पर उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष एवं पूर्व रोटेशन अध्यक्ष सुधीर राय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को उक्त सामान वितरित किया गया।
इस अवसर पर गढ़वाल मंडल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा और सुधीर राय ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सेवा के अंतर्गत हंस फाउंडेशन द्वारा पूरे उत्तराखंड में समय-समय पर समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए जा रहे हैं। जिसके चलते आज हंस फाउंडेशन की सेवा से प्रभावित होकर गरीबों को भी उनका लाभ मिल रहा है ।
राय ने कहा की सेवा भी सम्मान भी हंस फाउंडेशन का उद्देश्य है इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु जो आशा कार्यकर्ताएं आज पुरे प्रदेश की रीढ़ बन चुकी है उनकी सेवा को सम्मान देने का आज वक्त है और माता जी के जन्मोत्सव पर आशा कार्यकर्ताओं का सम्मान और भी महत्व पूर्ण हो जाता है।
कार्यक्रम में माता मंगला जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया और परिवहन व्यवसाईयों ने कार्यकर्ताओ द्वारा माता जी की लंबी उम्र की कामना की इस अवसर पर पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा ,राजेश नौटियाल, यातायात सहकारी संघ के अध्यक्ष मनोज ध्यानी, उपाध्यक्ष नवीन रमोला, टी जी एम ओ के संचालक बलबीर सिंह रोट्टेला ,मदन कोठारी, बृज भानु प्रकाश गिरी, , भारत शर्मा ,राजेंद्र गैरोला ऋषि पोसवाल इमरान सैफी ,रेनू नेगी, सरोजनी थपलियाल, ममता रमोला ,बृजेश उनियाल, प्रीतम चौहान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।