गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद का एनएसएस शिविर संपन्न

शिविर के अनुभवों को जीवन में उतारें
तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर स्वयं सेवियों की शानदार सांस्कृति प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया। समापन के मौके पर शिविर के अनुभवों को जीवन में उतारने पर जोर दिया गया।
समापन समारोह कमांद चक के ग्राम प्रधान विजय सिंह बिष्ट बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने शिविरार्थियों के अनुशासन ही सराहना की। कहा कि एनएसएस शिविर के तहत चलाए गए जन जागरूकता कार्यक्रम से ग्रामीण लाभान्वित हुए हैं। गांव आगे भी ऐसे आयोजनों का स्वागत करेगा।
कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक ने कहा कि कॉलेज में पहले बार एनएसएस इकाई का गठन कर शिविर आायोजि किया गया। उन्होंने शिविर में स्वयं सेवियों के अनुशासन की सराहना करते हुए बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबिता भट्ट व डा. मनोज कुमार ने शिविर की सात दिवसीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। बताया कि सात दिवसीय शिविर में जन जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही स्वच्छता अभियान और बौद्धिक सत्र में स्वयं सेवियों को विभिन्न क्षेत्रों के जानकारों का सानिध्य प्राप्त हुआ।
इस मौके पर पूजा रानी, डा. बीना रानी, डा. प्रवीण, डा. जयहरि श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र, सोहन सिंह, योगेष गिरी, दिनेश लाल आदि मौजूद थे।