गवर्नमेंट डिग्री भूपतवाला में एनपीएएस पर कार्यशाला
तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, भूपतवाला में राष्ट्रीय प्रशिक्षुकता संवर्धन योजना पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जगजीतपुर के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें कार्यक्रम में लगभग 80 छात्र.छात्राओं ने अपना पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से कराया।
बुधवार को कॉलेज में प्रिंसिपल प्रो. दिनेश कुमार शुक्ला अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. शकुंज राजपूत ने औद्योगिक संस्थान से प्राप्त ष्पीपीटीष् के माध्यम से छात्र.छात्राओं को एनपीएएस से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।
डॉ पुरोहित ने एक गढ़वाल के युवक की कहानी उदाहरण के तौर पर जर्मन में होटल स्थापित करने व उसके संघर्ष उद्यमिता के बारे में विस्तार से बताया। डा. अजय उनियाल व डॉ संजीव कुमार शर्मा ने कहा एक उद्यमी को अपना उद्योग को विस्तृत करना ही नहीं बल्कि अपनी सहभागिता को बढ़ाकर अन्य युवकों को भी रोजगार प्रदान करने की कला पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर डॉ युवराज, डॉ रूबी तबस्सुम, डॉ स्मिता, डॉ किरण त्रिपाठी, डॉ अर्चना, डॉ प्रमिला विश्वास, प्रियंका परमार ,श्रुति विशाल, निविंध्या आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे। छात्र.छात्राओं में समीर, देवेश करीना ,ाभावना, अंकित, नेहा राणाकोटी और तृप्ति जोशी आदि उपस्थित रहे।