सीईओ, डीईओ और एफओ से मिला जूहा. शिक्षक संगठन का प्रतिनिधिमंडल

सीईओ, डीईओ और एफओ से मिला जूहा. शिक्षक संगठन का प्रतिनिधिमंडल
Spread the love

12 सूत्री ज्ञापन सौंपा, मिला सकारात्मक आश्वासन

तीर्थ चेतना न्यूज

पौड़ी। जूनियर हाईस्कूल संगठन की पौड़ी जिला इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए सीईओ, डीईओ बेसिक और वित्त अधिकारी से मुलाकात की। सभी अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया।

बुधवार को जिलाध्यक्ष भगत सिंह भण्डारी के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने जूनियर के शिक्षकों और जूनियर स्कूलों से संबंधित तमाम मांगों को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों के सम्मुख कनिष्ठ कार्मिक और वरिष्ठ कार्मिक के वेतनमान में अंतर आ जाने के कारण उसमें शासनादेश के अनुसार वरिष्ठ कार्मिक को कनिष्ठ कार्मिक के समकक्ष वेतनमान एवं एरियर दिए जाने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया कि सभी विकास खंडों में कनिष्ठ व वरिष्ठ कार्यों की वेतनमान में हो रही विसंगति को दूर किया जाएगा और उनके एरियर बिलों का तुरंत भुगतान किये जाने हेतु डी डी ओ को पत्र जारी किया जाएगा।’

प्रान्तीय उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत द्वारा कोटीकरण विसंगति के कारण एक परिसर में स्थित विद्यालयों में सुगम दुर्गम की स्थिति पैदा हुई है पुनः इन विद्यालयों के प्रस्तुत प्रत्यावेदनों द्वारा कोटिकरण समस्या को सुलझाया जाय। इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा संगठन को अवगत कराया गया कि स्थानांतरण के पूर्व कोटीकरण के प्रत्यावेदनों को जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।’

जिला मंत्री मुकेश काला द्वारा आदर्श जूनियर स्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के रिक्त पदों को समायोजन एवं परीक्षा के माध्यम से भरने की मांग की गई। जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा इस संबंध में बताया गया कि आदर्श विद्यालय में रिक्त पड़े पदों पर विज्ञप्ति जारी की जाएगी। जिसमें सभी पदों को परीक्षा के माध्यम से भरा जाएगा’।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संगठन को उच्चीकृत विद्यालयों में अनुदान राशि दिए जाने के संबंध में कहा कि जिन विद्यालयों का यू डाइस अलग से है, उनकी सूची तुरंत उपलब्ध कराई जाए । उन विद्यालयों को भी विद्यालय अनुदान राशि आवंटित की जाएगी।

संगठन द्वारा वर्ष 2011-12 एवं 2013-14 आयकर नोटिसों के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया और मांग की गई कि शिक्षकों की आयकर नोटिस की समस्या मांग को विभागीय स्तर पर सुलझाया जाय।’ ’जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए’ ’संगठन को आश्वस्त किया गया कि डी डी ओ को इस सम्बन्ध में पत्र जारी का समस्या समाधान किया जाएगा।

पूर्व प्रेषित मांग पत्र जिसमें न्यून संख्या वाले विद्यालयों को उत्कृष्ठ विद्यालय में विलीनीकरण के संबंध में भी अपना विरोध व्यक्त किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया कि मानक के अनुसार इसमें कार्रवाई की जाएगी जिसमें आरटी मानक के अनुसार ही विलिनीकरण किया जाएगा।’

जिला शिक्षा अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को कोरोना काल में जून माह में कार्य करने वाले शिक्षकों को उपार्जित अवकाश न दिए जाने के संबंध में अपना पक्ष रखा गया मुख्य शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा संगठन को कहा गया कि ऐसे अध्यापकों की सूची पौड़ी कार्यालय को प्रेषित की जाए। जिसका स्वयं संज्ञान लेकर वे इस पर कार्रवाई करेंगे।’

संगठन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को यह भी अवगत कराया गया है कि विशिष्ट अवकाश में हो रही विकासखंड स्तर पर विसंगतियों के संबंध में पत्र जारी कर इसमें आ रही विसंगतियों को दूर किया जाया जाए। अलग-अलग विकास खंडों में विशिष्ट अवकाश की अलग-अलग परिभाषा तय की जा रही है जिसके कारण शिक्षकों को हानि उठानी पड़ रही है । इस पर भी संगठन द्वारा पत्र जारी करने की माँग की गई’।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संगठन की मांग पत्र के अनुसार संगठन के पदाधिकारियों से अप्रैल माह में सभी उप शिक्षा अधिकारियों के साथ पौड़ी में बैठक करने हेतु आश्वासन दिया है जिसमें समस्त विकास खंडों की शिक्षकों की समस्याओं को उप शिक्षा अधिकारी महोदय के समक्ष रखा जाएगा इस बैठक में सभी विकास खंडों के अध्यक्ष और मंत्री शामिल होंगे।’

संगठन द्वारा एसएनए खातों के संचालन में आ रही तकनीकी समस्या के समाधान हेतु शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। प्रत्येक विकासखंड में शिक्षकों को एसएनए खातों के संचालन का प्रशिक्षण विधिवत दिया जाए ।

प्रतिनिधिमंडल ने सीसीएल अवकाश के मामले को भी जिला शिक्षा अधिकारी के सम्मुख रखा। कहा कि कुछ ब्लॉकों से शिकायतें आ रही हैं। मांग की गई है कि शासनादेश के अनुरूप महिला शिक्षकों को बाल्य देखभाल अवकाश स्वीकृति करने हेतु उप शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया जाए ।’

प्राथमिक विद्यालयों में जूनियर शिक्षकों की दीर्घकालिक व्यवस्था के संबंध में संगठन द्वारा विरोध व्यक्त किया गया । जिसके संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा संज्ञान लेते हुए ऐसी व्यवस्था को तुरंत निरस्त करने का आश्वासन दिया है।’

जनपद के समस्त जूनियर स्कूलों में रिक्त प्रधानाध्यापक के पदों पर अप्रैल माह के प्रथम चरण में पदोन्नति की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा अप्रैल माह तक पदोन्नति किये जाने का आश्वासन दिया गया। जल्द ही वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति सूची तैयार की जाएगी।’ संगठन द्वारा शिक्षकों के स्थायीकरण प्रकरण, चिकित्सा प्रतिपूर्ति प्रकरणों ,विद्यालय में ऑनलाइन कार्य ,ऑनलाइन प्रशिक्षण, विभागीय सूचनाओं से संबंधित कार्यों पर संगठन द्वारा विरोध व्यक्त किया गया।’

अवशेष देयकों के संबंध में संगठन का प्रतिनिधिमंडल वित्त अधिकारी संतोष खेतवाल जी से भी मिला। जिसमें संगठन द्वारा वित्तीय वर्ष की समापन में शिक्षकों के अवशेष देयकों हेतु अतिरिक्त धनराशि की माँग हेतु विकासखंड में डी डी ओ को पत्र जारी करने हेतु कहा गया । जिसमें वित्त अधिकारी महोदय द्वारा आवश्यक कार्रवाई हेतु संगठन को आश्वासन दिया गया।

संगठन द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में प्रेषित ज्ञापन पर तुरंत कार्रवाई करने हेतु कार्यवृत्त जारी कर समस्या समाधान की मांग की गई।’ जनपदीय कार्यकारिणी बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत ,जिलाध्यक्ष भगत सिंह भंडारी ,जिला मंत्री मुकेश काला ,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोपाल सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष खिर्सू पदमेन्द्र सिंह लिंगवाल, ब्लॉक अध्यक्ष पाबौं मनमोहन सिंह चौहान ,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी कोटवाल, जिला सयुंक्त मंत्री श्रीमती अंजलि रावत भी शामिल हुए।’

प्रांतीय संयुक्त मंत्री हेमंत गैरोला ने संगठन की पौड़ी जिला इकाई द्वारा शिक्षकों और स्कूलों से संबंधित मांगों को अधिकारियों के सम्मुख मजबूती और तथ्यों के साथ रखे जाने पर जिला कार्यकारिणी की सराहना की।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *