गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जयहरीखाल में विश्व गौरैया दिवस पर कार्यशाला
विलुप्त हो रहे गौरैया के संरक्षण पर जोर
तीर्थ चेतना न्यूज
जयहरीखाल। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जयहरीखाल के जंतु विज्ञान विभाग में विश्व गौरैया दिवस पर आयोजित कार्यशाला में गैरैया के विलुप्त होने की कगार पर पहुंचने पर चिंता व्यक्त की गई।
सोमवार को विश्व गौरैया दिवस पर आयोजित कार्यर्शाला में जंतु विज्ञान विभाग के प्रभारी डा. संजय मदान ने कहा कि विभिन्न वजहों से गौरैया विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गई है। इसके संरक्षण की जरूरत है। सबको अपने आस-पास इसके संरक्षण हेतु माहौल बनाना होगा।
इस मौके पर भाषण एवं चार्ट प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र/छात्राओं ने गौरैया के संरक्षण पर जोर दिया। सुझाव प्रस्तुत किए कि इसके लिए क्या-क्या किया जा सकता है। साथ ही संकल्प लिया कि गौरैया के संरक्षण हेतु धरातलीय काम किए जाएंगे।
इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. लवली आर. राजवंशी, विभाग के प्रभारी डा. संजय मदान, श्रृद्धा भारती, शैफाली रावत आदि मौजूद थे।