हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई धन्वंतरी जयंती
तीर्थ चेतना न्यूज
डोईवाला। हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हिमालयीय विश्वविद्यालय डोईवाला, के संयुक्त तत्वाधान में धन्वंतरी जयंती एवं सप्तम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धूमधाम से मनाया गया।
शनिवार को परिसर में धन्वंतरी पूजन का आयोजन किया गया। पूजन एवं हवन विधि शांतिकुंज हरिद्वार के पुरोहित गणों द्वारा संपन्न कराई गई। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉ रमेश पोखरियाल “निशंक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस मौके पर उन्होंने आयुर्वेद के प्रवर्तक धन्वंतरी के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि किस प्रकार से आयुर्वेद की ओर दुनिया टकटकी लगाए हुए हैं। इस दिशा में हो रहे प्रयासों की भी उन्होंने जानकारी दी।
इस मौके पर कुलाधिपति डॉ. प्रदीप भारद्वाज,कुलपति डॉ. जेपी पचौरी, कुलसचिव डॉ. निशांत राय जैन, प्राचार्य डॉ. अंजना विलियम्स भी उपस्थित रहीं। कुलाधिपति एवं कुलपति द्वारा सभी उपस्थित गणमान्यों को इस अवसर पर धन्वंतरी जयंती एवं दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहायक कुल सचिव राकेश पोखरियाल, श्रीमती सीमा शर्मा,डॉ. सुप्रिया रतूड़ी, हरीश नवानी, प्रकाश श्रेष्ठ, करनैल सिंह,नवीन पोखरियाल, राकेश आदि का विशेष योगदान रहा।