उच्च शिक्षा निदेशक से मिला महाविद्यालय प्राध्यापक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल

उच्च शिक्षा निदेशक से मिला महाविद्यालय प्राध्यापक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल
Spread the love

शैक्षिक उन्नयन पर हुई चर्चा, महासंघ के गठन के बारे में भी दी जानकारी

तीर्थ चेतना न्यूज

हल्द्वानी। उत्तराखंड राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त शिक्षा निदेशक प्रो. जगदीश प्रसाद से मुलाकात कर शिक्षा और शिक्षकों से जुड़े मामले रखे।

नवगठित उत्तराखंड राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक महासंघ का एक शिष्टमंडल सोमवार को नवनियुक्त शिक्षा निदेशक प्रो. जगदीश प्रसाद से शिष्टाचार भेंट की। महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिवाकर बुद्धा के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने हल्द्वानी स्थित निदेशालय में निदेशक से भेंट करते हुए उन्हें बधाई दी, साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा के उन्नयन हेतु निदेशक एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ चर्चा परिचर्चा भी की।

इसमें प्रमुख रूप से प्राध्यापकों की सेवा संबंधी विषय पर चर्चा की गई। निदेशक ने उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए प्राध्यापकों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने महासंघ के निर्माण की उपयोगिता के महत्व को समझते हुए इसकी आवश्यकता पर बल दिया साथ ही संघ के निर्माण में किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की।

प्रतिनिधिमंडल में डॉ दिवाकर बुद्धा के साथ डॉ एस सी टम्टा, प्रो. विजेंद्र लिंगवाल, डॉ एस के आरिया, डॉ संजय महर, डॉ किरण पंत, प्रोफेसर अनिल कुमार, डॉ उपासना शर्मा एवं डॉ. तनुजा मेलकानी उपस्थित रहे।

 

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *