गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मालदेवता रायपुर में नमामि गंगे के तहत स्वच्छता अभियान

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मालदेवता रायपुर में नमामि गंगे के तहत स्वच्छता अभियान
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर के नमामि गंगे प्रकोष्ठ एवं वेस्ट वॉरियर समिति देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

शुक्रवार को नमामि गंगे प्रकोष्ठ एवं वेस्ट वॉरियर समिति देहरादून के स्वच्छता अभियान में कॉलेज के छात्र/छात्राओं और प्राध्यापकों ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डा. डीपी सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छत्र/छात्राओं को ं को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। बहरहाल, इसके तहत मालदेवता मंदिर ,बाजार एवं मदिंर के समीप सोंग नदी के तट पर स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया।

वच्छता अभियान के तहत मालदेवता बाजार की भी सफाई छात्राओं के द्वारा की गई जिसमें लगभग पांच क्विंटल कूड़ा छात्राओं द्वारा वेस्ट वॉरियर समिति को दिया गया । स्वच्छता से पहले नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ. कविता काला ने कहा कि नमामि गंगे का उद्देश्य गंगा और उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखना है । नमामि गंगे प्रकोष्ठ द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम चलाए जाते हैं आज का उद्देश्य महाविद्यालय से समीप मालदेवता बाजार की सफाई एवं आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।

इस मौके पर प्रोफेसर यतीश वशिष्ठ द्वारा नमामि गंगे के स्वयंसेवियों की उत्सुकता को देखते हुए क्षेत्र का आम जनमानस भी स्वच्छता के प्रति अपना सहयोग देने लगा, जो महाविद्यालय एवं आम जनमानस के लिए प्रेरणादाई है।

वेस्ट बैरियर समिति की सदस्य आरती अग्रवाल द्वारा महाविद्यालय के सहयोग को सराया गया उन्होंने कहा है कि महाविद्यालय से समय-समय पर हमें इस प्रकार का सहयोग समिति को मिलता है जिसके लिए हम आपका शुक्रिया अदा करते हैं।

नमामि गंगे प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ सुमन सिंह गुसांई द्वारा युवाओं और जनता की भागीदारी से बाजार, मंदिर प्रांगण एवं सॉन्ग नदी की सफाई मैं जो योगदान स्वयंसेवियों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों से मिला उसके लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

उक्त स्वच्छता कार्यक्रम में नमामि गंगे की सदस्य डॉक्टर श्रुति चौंक्याल वरिष्ठ प्राध्यापकगण डॉ धर्मेंद्र राठौर, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ डिंपल भट्ट, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ पूजा रानी, डॉ रेखा चमोली, डॉ प्रत्यूषा ठाकुर, डॉ उमा पपनोई, डॉ लीना रावत,पंकज कठैत एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *