गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जयहरीखाल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जयहरीखाल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम
Spread the love

जयहरीखाल। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जयहरीखाल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रमों की धूम रही। छात्र/छात्राओं ने नाना आयोजन के माध्यम से शिक्षक वंदन किया।

सोमवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जयहरीखाल के सभी संकाय के छात्र/ छात्राओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो डॉ लवनी आर राजवंशी द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करने और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

कहा कि शिक्षक दिवस पांच सितंबर को डॉ. देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। एक शिक्षाविद् के रूप में, वे संपादन के पैरोकार थे और एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद और सबसे बढ़कर एक महान शिक्षक थे। एक महान दार्शनिक और राजनेता, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत की शिक्षा प्रणाली को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर महाविधालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया , मंच संचालन करते हुए डॉ उमेश ध्यानी ने कहा कि भारत की आजादी के बाद उच्च शिक्षा को एक आधार देने का काम भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी द्वारा किया गया ।
डॉ आर के द्विवेदी द्वारा शिक्षक छात्र संबंधों को मधुर बनाने के साथ ही शिक्षक को अपने शिक्षण को रुचिकर बनाने का प्रयास करने को कहा। इस अवसर पर बीएड विभाग के छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बीएड विभागाध्यक्ष डॉ आर के सिंह ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर प्रकाश डाला। इसमें शिक्षक दिवस भी शामिल रहा।

प्रो. एस पी मधवाल द्वारा उपस्थित सभी पर प्राध्यापकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि शिक्षा जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है हर दिन हर पल हम कुछ न कुछ जरूर सीखते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रो डॉ लवनी रानी राजवंशी द्वारा उपस्थित प्राध्यापकों को शिक्षक दिवस की सभी को अनंत शुभकामनाएं प्रेषित की , उन्होंने बताया कि एक आदर्श शिक्षक उस दिए के समान है जो स्वयं जलकर अपने विद्यार्थि के जीवन को ज्ञान के उजाले से भर देता है। बीएड संकाय में नव नियुक्त हुए प्राध्यापकों का महाविद्यालय परिवार में स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर डॉ कमल कुमार, डॉ पंकज कुमार, डॉ विनीता एवं डाव अभिषेक कुकरेती, डॉ डी सी मिश्रा एवं डॉ गुंजन आर्य, डॉ अर्चना नौटियाल, डॉ डीवसी बेबनी , डॉ शिप्रा , ,डॉ पवनिका चंदोला, डॉ संजय मदान, डॉ आरके द्विवेदी ,डॉ वरुण कुमार ,डॉ वीवके सैनी ,डॉ अजय रावत ,डॉ शुभम काला ,डॉ प्रीति रावत , डॉ कृतिका क्षेत्री, डॉ उमेश ध्यानी,डॉ भगवती प्रसाद पंत, डॉ नीना शर्मा ,डॉ नेहा शर्मा , डॉ शेफाली, डॉ प्रदीप , डॉ रेखा यादव, प्रदीप कुमार ,अंजली, तारा सिहं आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *