गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मंगलौर के प्राध्यापक डा. तीर्थ प्रकाश को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान

हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मंगलौर में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डा. तीर्थ प्रकाश को शिक्षक दिवस पर श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। उनकी इस उपलब्धि से कॉलेज में खुशी का माहौल है।
शिक्षक दिवस पर चमनलाल महाविद्यालय लंढौरा(हरिद्वार) में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में डा. तीर्थ प्रकाश को “श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान“पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के प्राप्त होने से डॉ. तीर्थ प्रकाश के साथ ही साथ महाविद्यालय भी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
डॉ. तीर्थ प्रकाश को मिले इस सम्मान के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.एस.नेगी ने उनको शुभकामनाएं और बधाई दी साथ ही यह भी कामना की कि भविष्य में भी इस प्रकार ख्याति प्राप्त करने हेतु सराहनीय कार्य महाविद्यालय में होते रहेगें।
इस अवसर पर डॉ.तीर्थ प्रकाश ने बताया कि हमें अपनी किसी भी कार्य को पूर्ण ईमानदारी,लगन तथा पूर्ण मनोयोग के साथ करना चाहिए यदि हम ऐसा करते हैं तो निश्चित रूप से सफलता और यश हमें प्राप्त होता है ।उन्होंने यह भी बताया कि यह हमारे लिए सुखद एवम गर्व का विषय है साथ ही यह भी कहा की इस प्रकार के सम्मान हमें जीवन में आगे बढ़ने और नवीन कार्य करने हेतु ऊर्जापुंज के रूप में कार्य करते हैं।