गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न
Spread the love

छात्र/छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

तीर्थ चेतना न्यूज

अगस्त्यमुनि। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, अगस्त्यमुनि में गंगा आरती के साथ स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न हो गया। इस मौके पर पखवाड़े के तहत विषय संबंधित तमाम कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया।

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन. एम. सी. जी.), जल शक्ति मंत्रालय एवं राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप (एस. पी. एम.जी.) नमामि गंगे व अर्थ गंगा प्रोजेक्ट के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रिंसिपल प्रो० पुष्पा नेगी के दिशा-निर्देशन एवं संरक्षण में दिनांक 29 मार्च 2023 को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. नेगी ने कहा कि युवाओं में यदि दृढ़ता एवं मेहनत करने की भावना हो तो कोई भी आयोजन सफल हो सकता है।उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्रों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।

नोडल अधिकारी नमामि गंगे डॉ. केपी चमोली ने मंच संचालन करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहता है, जिसके कारण ये कार्यक्रम बहुत ही उत्तम तरीके से सफल होते हैं।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि युवा पीढ़ी के द्वारा समाज में अपनी सहभागिता निभाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आवश्यक रूप से आयोजित किए जाने चाहिए, क्योंकि युवा पीढ़ी ही देश की भविष्य निर्माता होती है।

इसके पश्चात शिक्षा संकाय, कला संकाय एवं विज्ञान संकाय के छात्रों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रम के विषय में अपने अनुभव साझा किए गए और ऐसे ही कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव भी दिए गए।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियों में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले समस्त विजयी छात्रों को प्रिंसिपल प्रो. पुष्पा नेगी, डॉ. हरिओम शरण बहुगुणा, डॉ. अंजना फर्स्वाण, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. सुधीर पेटवाल, डॉ. दीप्ति राणा के द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरण किए गए।

इसके पश्चात नोडल अधिकारी नमामि गंगे डॉ. के.पी. चमोली के द्वारा सभी प्राध्यापकों, छात्रों एवं अतिथियों के द्वारा किए गए सहयोग की सराहना की गई एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। प्राचार्य द्वारा इस कार्यक्रम के समापन की आधिकारिक घोषणा की गई एवं सभी छात्र-छात्राओं को जलपान वितरित किया गया।

इस अवसर पर नमामि गंगे समिति के सदस्य डॉ० ममता शर्मा, डॉ० आबिदा, डॉ० निधि छाबड़ा, डॉ० ममता थपलियाल, डॉ० शशिबाला रावत के अतिरिक्त डॉ० प्रकाश चंद्र फोन्दनी, डॉ० रुचिका कटियार एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *