नशे के खिलाफ डीडब्ल्यूटी कॉलेज देहरादून की जागरूकता रैली

नशे के खिलाफ डीडब्ल्यूटी कॉलेज देहरादून की जागरूकता रैली
Spread the love

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताए नशे के दुष्प्रभाव, दिया संदेश

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। डीडब्ल्यूटी कॉलेज, देहरादून के एंटी ड्रग सेल के बैनर तले नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया।

डीडब्ल्यूटी कॉलेज, देहरादून की छात्राओं ने नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. आरती दीक्षित ने रैली को रवाना किया। रैली में शामिल छात्राओं ने डालनवाला क्षेत्र में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। रैली में शामिल छात्राएं अपने हाथों में नशे के विरोध में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थी।

बाद में कोरोनेशन हॉस्पिटल में छात्राओं ने नशामुक्त विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक की प्रस्तुति हिन्दी के साथ-साथ गढ़वाली में भी की गई। इस नाटक के माध्यम से छात्राओं ने संदेश दिया कि नशा किस प्रकार से व्यक्ति समाज और क्षेत्र को प्रभावित करता है। इसके माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।

इस मौके पर कॉलेज की प्राध्यापिकाओं और छात्राओं ने नशामुक्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के संदेश को भी प्रसारित किया। हॉस्पिटल के अधिकारियों, डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ ने छात्राओं की प्रस्तुति को खूब सराहा गया।
इस मौके पर डा. विनीता चौधरी, डा. अर्चना सिंह, डा. रितु डंगवाल आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *