गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में तम्बाकू मुक्त अभियान
ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आओ गांव चले- उत्तराखंड को तम्बाकू मुक्त करें अभियान के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज की धूम्रपान निषेध समिति के श्री ओमवीर तथा श्रीमती गुंजन जैन द्वारा छात्र छात्राओं को धूम्रपान से होने वाली हानियों के बारे में अवगत कराया गया।
समिति के दिशा निर्देशों के क्रम में छात्र छात्राओं द्वारा नारों के माध्यम से क्षेत्र वासियों को तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट मदिरा तथा विभिन्न नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया।
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ0 छाया चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं से अपील की कि वे अपने आस पड़ोस के लोगों को धूम्रपान न के करने हेतु प्रेरित करें। इस रैली में वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ0 संगीता बहुगुणा, ओमवीर, डॉ0 तनु आर0 बाली, डॉ0 रेखा सिंह, केंद्र सिंह, विकास, निखिल तथा समस्त छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।