गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज लंबगांव में गणित परिषद में क्विज एवं टॉपिक प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता
नई टिहरी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, लंबगांव के गणित विभाग के विभागीय परिषद के बैनर तले क्विज एवं टॉपिफ प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कॉलेज में विभिन्न विभागीय परिषद के तहत शैक्षणिक प्रतियोगिगताओं का क्रम जारी है। गणित की विभागीय परिषद की क्विज प्रतियोगिता में आशिमा ने प्रथम, रोबिन ने द्वितीय और गिरीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
टॉपिक प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में रोबिन ने प्रथम, आशिमा ने द्वितीय और राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ वेद प्रकाश जी ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
गणित विभाग के विभाग प्रभारी मयंक ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में भी छात्र छात्राओं से अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्ट करने की अपील की निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ प्रियंका डिमरी डॉक्टर अनुजा रावत डॉ विजय राणा तथा डॉक्टर मनवीर कंडारी रहे।
इस अवसर पर डॉ मनीष चौधरी डॉ भरत सिंह राणा डॉक्टर एस के पांडे डॉ शुभम उनियाल डॉ विपिन शर्मा डॉ भरत सिंह चुफाल आदि उपस्थित रहे।