गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मरगूबपुर में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मरगूबपुर में इतिहास पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कमरेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज के इतिहास विभाग के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल ने किया। इस मौके पर उन्होंने छात्र/छात्राओं को इतिहास के महत्व के बारे में बताया। इतिहास विभाग के प्रभारी डा. अनिल कुमार की देखरेख प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न हुई।
प्रतियोगिता में कमरेज ने प्रथम, रूचि राणा ने द्वितीय और तरन्नुम और मो. नईम ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डा. शेफाली शुक्ला, डा.अनिल कटियार , डा. मुकेश कुमार गुप्ता, डा. मंजू अग्रवाल, डा. गिरिराज सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।