गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मरगूबपुर में अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विभाग में शैक्षणिक प्रतियोगिताएं
तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मरगूबपुर में अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विभाग के बैनर तले विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
शनिवार को अर्थशास्त्र विभाग में दो शैक्षणिक प्रतियोगिताओं (पोस्टर मेकिंग कंपटीशन तथा क्विज कंपटीशन) का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय था जनसंख्या विस्फोट रूकारण और निवारण। कालेज के प्राचार्य डॉ सत्यपाल सिंह ने विद्यार्थियों की हौसलाफजाई की। उन्होंने पोस्टर प्रतियोगिता के विषय के विभिन्न अवयवों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती मंजू अग्रवाल ने किया ।प्रतियोगिता में ज्योति चमदलनसप (बीए प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर सिमरन बेस्ट( बी ए प्रथम वर्ष) तथा तृतीय स्थान पर दो प्रतिभागी बुशरा (बीए द्वितीय वर्ष) तथा फारुख (बीए द्वितीय वर्ष) रहे। निर्णायक मंडल के रूप में डॉ अनिल कटियार,डॉ मुकेश कुमार गुप्ता, डॉ गिरिराज सिंह तथा डॉक्टर अनिल कुमार अनिल कुमार (इतिहास) ने अहम भूमिका निभाई।
इस मौके पर अब्दुल रहमान तथा पिंटू उपस्थित रहे । शुक्रवार को अंग्रेजी विभाग में विभागीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । साथ ही महाविद्यालय में एंटी ड्रग्स क्लब के तहत हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया।