प्रिंसिपल प्रो. केएल तलवाड़ का सराहनीय कार्य
नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, चकराता के प्रिंसिपल प्रो. केएल तलवाड़ में नवस्थापित गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, खाड़ी को नौ हजार रूपये मूल्य की अर्थशास्त्र की पुस्तकें भेंट की।
प्रो. केएल तलवाड़ शिक्षा की बेहतरी, समुदाय के माध्यम से शिक्षा का माहौल बनाने, पर्यावरण संरक्षण आदि के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई कॉलेजों को निजी स्तर से पुस्तकें भेंट की हैं।
इसी क्रम में बुधवार को प्रो. केएल तलवाड़ ने नवस्थापित राजकीय महाविद्यालय खाड़ी(टिहरी गढ़वाल)के पुस्तकालय को स्नातक स्तर की अर्थशास्त्र की नौ हजार रुपए की पुस्तकें भेंट की। उन्होंने प्रिंसिपल प्रो. अरूण कुमार सिंह को पुस्तकों के सेट सूची सहित भेंट किये।
प्रोण्तलवाड़ ने बताया कि विगत माह 16 मार्च को उनके छोटे भाई मदन तलवाड़ का स्वर्गवास एम्स ऋषिकेश में ईलाज के दौरान हो गया था।उनकी स्मृति में यह पुस्तकें भेंट की गई हैं।
खाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस नवस्थापित महाविद्यालय में अभी संसाधनों का नितांत अभाव है,ऐसे में यह पुस्तकें विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी रहेंगी। इस अवसर पर डा.सीमा पांडे, डा. मीना, डा. देशराज सिंह, नवीन कुमार, बलवंत सिंह, श्रीमती लक्ष्मी कठैत, आशीष, दीपक, पंकज, हितेष आदि मौजूद थे।