राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के एनएसएस शिविर का तीसरा दिन
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग के एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर जारी है। शिविर के तीसरे दिन के बैद्विक सत्र में स्वयं सेवियों को तनावमुक्त जीवन जीने के टिप्स दिए।
बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में गवर्नमेंट हाई स्कूल निगेर के प्रधानाध्यापक यशपाल गुसाईं का ज्ञान वर्धन किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय डॉ दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथि का बैच अलंकरण किया।
मुख्य अतिथि गुसाईं द्वारा स्वयंसेवी यूको तनाव मुक्त होने के लिए मेडिटेशन के अंतर्गत अनुलोम विलोम प्रक्रिया उनका स्वस्थ शरीर एवं मस्तिष्क के लिए कितना उपयोगी है के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए रोज व्यायाम एवं ध्यान की प्रक्रियाओं पर ध्यान देना अवश्य की है उन्होंने गुरु शिष्य परंपराओं की मर्यादा पर अपना विचार रखते हुए कहां की पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती और ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती है ।
व्यक्ति और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ईमानदार, सामाजिक कार्य, सत्यता, प्रेम की भावना, निर्णय लेने की क्षमता ही व्यक्ति का व्यक्तित्व बना देती है ।