गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग हुआ प्रिंसिपल विहीन
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग एक बार फिर से प्रिंसिपल विहीन हो गया। अब प्रमोशन के डीपीसी के बाद ही कॉलेज को नया प्रिंसिपल मिलने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग में बतौर प्रिंसिपल कार्यकरत प्रो. वंदना शर्मा को तबादला गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर हो गया। बुधवार को प्रो. शर्मा यहां से कार्यमुक्त भी हो चुकी हैं।
इस तरह से एक बार फिर से गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग पिं्रसिपल विहीन हो गया। अब कॉलेज को पिं्रसिपल कब मिलेगा ये हायर एजुकेशन विभाग में डिग्री पिं्रसिपल पद के लिए होने वाले डीपीसी पर तय करेगा।
उच्च शिक्षा निदेशक डा. संदीप शर्मा ने बताया कि डिग्री प्रिंसिपल पदों के लिए डीपीसी के बाद ही कॉलेज में नए पिं्रसिपल की तैनाती हो सकेगी। फिलहाल वरिष्ठ प्राध्यापक को चार्ज दिया गया है।