14 बीघा में श्री रामलीला के आयोजन से पहले पंच कुंडी यज्ञ
ऋषिकेश। 14 बीघा में 26 सितंबर से प्रस्तावित श्री रामलीला के सफल आयोजन हेतु पंच कुंडीय यज्ञ संपन्न हो गया। इसके साथ ही भव्य रामलीला की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
माँ गंगा रामलीला समिति 14 बीघा तथा शांतिकुंज हरिद्वार की इकाई द्वारा प्रस्तावित रामलीला मंचन कार्यक्रम के तहत नया पुल 14 बीघा खेल मैदान में आगामी 26 सितंबर से प्रारंभ होने वाले प्रथम रामलीला मंचन के सफल आयोजन की कामना हेतु पँच कुंडी यज्ञ सम्पन्न कराया गया।
इस मौके पर समिति अध्यक्ष राजपाल राणा, संदीप परमार, मनीष उनियाल, अनिल बडोनी, अनिल राणा, प्रदीप सकलानी, गंगा, अर्पित, चेतन रावत, शांतिकुंज आचार्य बी पी बधानी, निर्मला बधानी, लक्ष्मी पंवार, राजेश्वरी बहुगुणा एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।