गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर का एनएसएस शिविर संपन्न

डाकपत्थर। स्वयं सेवियों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हो गया।
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय डाकपत्थर में चल रहे शिविर के अंतिम दिन स्वयं सेवियों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ मंच संचालन स्वयंसेवी मुस्कान एवं राहुल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री प्रेमचंद शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध साहित्यकार हेम चंद्र सकलानी एवं डाकपत्थर पूर्व प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध गोयल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने समस्त स्वयंसेवकों को अनुशासन बनाए रखना शिक्षण कार्य में अधिकतर रुचि रखना एवं भविष्य के प्रति प्रशस्त होने के लिए संदेश दिया।
साथ ही उत्कृष्ट स्वयंसेवियों को ₹2000 पारितोषिक भेंट भी प्रदान की। पूर्व प्रधान गोयल ने समस्त स्वयंसेवियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके कार्यों की सराहना की एवं प्राथमिक विद्यालय के खंडित सभागार को पुनः निर्माण करने का आश्वासन भी दिया।
साहित्यकार प्रेम चंद्र सकलानी ने स्वयंसेवियों के सम्मान हेतु अपनी ओर से मोमेंटो भेंट किए व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) जी आर सेमवाल ने समस्त स्वयंसेवीयों को कहा किराष्ट्र निर्माण में समर्पित भाव से सेवा करें।
साथ ही सभी छात्र- छात्राओं से आह्वान किया कि वे समाज व राष्ट्र निर्माण में समर्पित भाव से अपनी सेवाएं अर्पित करते रहें, तभी देश सुख- समृद्धि के पथ पर अग्रसर होगा। प्राचार्य द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर रहे स्वयंसेवीयों में अक्षय कुमार को उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत करने पर उत्साहवर्धन हेतु ₹500 धनराशि पारितोषिक के रूप में भेंट की।
स्वयंसेवियों में उत्कृष्ट छात्रा के रूप में मिस्बाह, उत्कृष्ट छात्र के रूप में अक्षय कुमार, उत्कृष्ट टीम लीडर छात्र वर्ग कृतिक शर्मा, उत्कृष्ट टीम लीडर छात्रा वर्ग में प्रीति वर्मा, ऑलराउंडर स्वयंसेवी के रूप में तुषार कपूर एवं उत्कृष्ट कैंप कमांडर के रूप में कुमारी लक्ष्मी का चयन किया गया। सात दिवसीय शिविर में योग करा रहे अभिषेक छेत्री, मयंक वर्मा, दीपांशी कालड़ा व आस्था को भी सम्मानित किया गया एवं इनके द्वारा उत्कृष्ट योग विद्यार्थी के रूप में कृतिक व वर्षा को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल एवं डॉ राजकुमारी भंडारी चौहान के नेतृत्व एवं संरक्षण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रोफ़ेसर राधेश्याम गंगवार, पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्य मोहम्मद इरशाद, महाविद्यालय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनमोहन सिंह,एवं छात्र एवं छात्राओं में साक्षी, रवीना, नरेश, अमित, निशांत, धजवीर, राकेश, पार्वती, काजल आदि उपस्थित रहे।