गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला में हाउस स्पैरो कंजर्वेशन पर प्रतियोगिता
डोईवाला। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डोईवाला के जंतु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान विभागीय परिषद के बैनर तले हाउस स्पैरो कंजर्वेशन को प्रमोट करने के उददेश्य से नाना प्रकार की शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
मंगलवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डोईवाला के जंतु विज्ञान तथा वनस्पति विज्ञान विभागीय परिषद के तत्वाधान में वन्य जीव संरक्षण विषय के अंतर्गत एक संवादीय व्याख्यान सिटीजन रोल इन हाउस स्पैरो कंजर्वेशन पोस्टर प्रतियोगिता फोटोग्राफी तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता डॉ विनय कुमार सेठी ने छात्र-छात्राओं को गौरैया संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। आयोजन में बीएससी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। कालेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डीसी नैनवाल ने इस प्रकार के आयोजनों को छात्र छात्राओं के लिए लाभकारी बताया।
कॉलेज के प्राध्यापक डॉ संतोष वर्मा,डॉ रवि रावत,डॉ. शुक्ला,डॉ. नीलू कुमारी,डॉ. पूनम पांडे, डॉक्टर कंचन, डा. पल्लवी मिश्रा, डॉ. प्रीतपाल, डॉ. सुजाता, उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक जंतु विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ त्रिभुवन चंद्र खाली,सह संयोजक डॉ संगीता रावत तथा आयोजन सचिव डॉ प्रतिभा बलूनी व डॉ मनीषा सारस्वत रहे। मंच संचालन विभागीय परिषद की अध्यक्ष कुमारी आकांक्षा बीएससी तृतीय वर्ष तथा उपाध्यक्ष कुमारी भूमिका बीएससी तृतीय वर्ष द्वारा किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।