सरकारी स्कूल/कॉलेजः दिवस और अभियान बन गए पहचान

नई टिहरी। गवर्नमेंट स्कूल और डिग्री कॉलेज अब नाना प्रकार के दिवस और सरकारी अभियानों को मनाने के लिए रह गए हैं। आए दिन दिवस और अभियानों के चलते स्कूल/कॉलेजों में पढ़ाई चौपट हो रही है और समाज सरकारी स्कूल/कॉलेजों से दूर हो रहा है।
सोशल मीडिया में शिक्षक सतीश जोशी के नियमित कॉलम चाय पर चर्चा में इस पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है कि कैसे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का समय दिवस, प्रतियोगिता और अभियानों की भेंट चढ़ रहा है। सब प्रकार के दिवस, अभियान के अलावा शिक्षक/प्राध्यापकों का पढ़ाने के समय का बड़ा हिस्सा बाबू गिरी के कामों में जाया हो रहा है।
इसमें कहीं भी पढ़ाई के दिवस की बात नहीं हो रही है। जोशी ने अगस्त सितंबर में विभागीय फरमान के अनुपालन में लगे समय को विस्तार से बताया है। बताया है कि शिक्षणेत्तर कार्यों से शिक्षकों के पास पढ़ाने का समय बहुत कम बचता है। शिक्षक और प्रिंसिपल न तो कुछ हटकर कर पाते हैं और न ही सोच पाते हैं।
ऐसे में सरकारी स्कूलों की पहचान दिवस, प्रतियोगिता, अभियानों में नारे लगाने की बन गई है। इस पर शिक्षकों, शिक्षाविदों के साथ-साथ व्यवस्था को भी गौर करने की जरूरत है।
अगस्त और सितंबर माह में स्कूलों में सरकारी फरमानों को पूरा करने में पढ़ाई कैसे हुई होगी समझा जा सकता है।
’24 अगस्त 22- 31 अगस्त तक बोर्ड परीक्षा के फॉर्म ऑनलाइन भरने से संबंधित आदेश।’
’24 अगस्त 22 – इंस्पायर अवार्ड मानक के लिए आईडिया प्रतियोगिता कराकर उसका ऑनलाइन नामांकन करने संबंधित आदेश।’
’24 अगस्त 22 – विद्यादान पोर्टल पर विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों का, 11 से 02 बजे तक ऑनलाइन प्रशिक्षण करने संबंधित आदेश।’
’25 अगस्त 22 – एक भारत श्रेष्ठ भारत पर प्रतिज्ञा और सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी कराने संबंधित आदेश।’
’26 अगस्त 22- खेल दिवस का आयोजन करने संबंधी आदेश।’
’27 अगस्त 22- इस दिन कोई आदेश नहीं आया।’
’28 अगस्त 22 – रविवार अवकाश।’
’29 अगस्त 22 – को इकाई परीक्षा।’
’30 अगस्त 22 – को इकाई परीक्षा।’
’01 सितम्बर 22 – विद्यालय स्तर पर एक दिवसीय मातृभाषा मनाने संबंधी आदेश।’
’01 सितम्बर 22 – राष्ट्रीय जनसंख्या दिवस पर रोल प्ले, लोक नृत्य, निबंध प्रतियोगिता सबंधी आदेश।’
’01 सितम्बर 22 – 01 सितम्बर से 15 सितम्बर तक स्वछता पखवाड़ा मनाने सबंधी आदेश। इस आदेश में पूरे 15 दिन के लिए अलग-2 कार्यक्रमों को मनाने का विवरण भी संलग्न था।’
’02 सितम्बर 22 – कौशलम कार्यक्रम के तहत डाइट द्वारा 02 शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण संबंधी आदेश।’
’02 सितम्बर 22 – भाषा संस्थान द्वारा कविता / निबंध लेखन प्रतियोगिता कराये जाने संबंधी आदेश।’
03 सितम्बर 22 – हिमालयी क्षेत्र जैव विविधता संरक्षण एवं चुनौतियों पर भाषण प्रतियोगिता कराने संबंधी आदेश।’
’04 सितम्बर 22 – रविवार अवकाश।’
’05 सितम्बर 22 – शिक्षक दिवस अभिभावकों के साथ मनाने विषयक आदेश।’
’06 सितम्बर 22 – कौशलम कार्यक्रम के तहत वर्चुअल लैब के माध्यम से प्रशिक्षण।’
’07 सितम्बर 22 – ज्ञानांकुरण की आख्या देने संबंधी आदेश।’
’08 सितम्बर 22 – इस दिन कोई आदेश नहीं आया।’
’09 सितम्बर 22 – अनंत चतुर्दशी अवकाश।’
’10 सितम्बर 22 – पंडित गोविन्द बल्लभ पंत के जन्मदिन दिवस पर विचार गोष्ठी, भाषण आदि कार्यक्रम मनाने संबंधी आदेश।’
’11 सितम्बर 22 – रविवार अवकाश।’
’12 सितम्बर 22 – इस दिन कोई आदेश नहीं आया।’
’13 सितम्बर 22 – इस दिन कोई आदेश नहीं आया।’
’14 सितम्बर 22 – 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक जनपद टिहरी गढ़वाल में स्वच्छता ही सेवा है अभियान मनाने संबंधी आदेश। जिसमें रैली, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करनी हैं.’
’15 सितम्बर 22 – 13 सितम्बर से 25 सितम्बर तक सिंगल यूज्ड़ प्लास्टिक जागरूकता अभियान चलाने संबंधी आदेश।’
’16 सितम्बर 22 – सिंगल यूज्ड़ प्लास्टिक अभियान तहत रैली, वाद विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन।’
’17 सितम्बर 22 – विश्वकर्मा पूजा अवकाश।’