जनरल बिपिन रावत को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी में दी गई श्रृद्धांजलि

नई टिहरी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर देश की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को नमन किया गया।
शुक्रवार को दिवंगत जनरल रावत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया एवं उनके लिए पुष्प चढ़ाकर के श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपीएस भंडारी के द्वारा जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय संक्षिप्त रूप में दिया गया।
देश की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को नमन करते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया गया। छात्र छात्राओं से अपील की गई कि वह देश की रक्षा के लिए उनके जैसे महान व्यक्तित्व बनाकर अपना जीवन सार्थक करना चाहिए ।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ डी पी एस भंडारी जी , कुलदीप रावत , डॉ कविता काला , डॉ पदमा वशिष्ठ, डॉ आशा डोभाल, डॉ पी सी पैन्यूली डॉ. विजय प्रकाश सेमवाल , डॉ पुष्पा पवार आदि मौजूद थे।