गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनबाग की क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न
नैनबाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनबाग की चार दिवसीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता शानदार प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गई। इस मौके पर विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनबाग की चार दिवसीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता गुरूवार को संपन्न हो गई। करीब दो वर्ष बाद हुए इस आयोजन में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत दौड़, शतरंत, कैरम,रस्सीकूद प्रतिस्पद्धाएं आयोजित की गई।
जबकि सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकल एवं समूह गान/नृत्य, रंगोली, फैंसी ड्रेस, मेहंदी आदि। शैक्षणिक प्रतियोगिता में पोस्टर, क्विज, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताआें में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. अर्चना गौतम ने चार दिवसीय आयोजन के लिए कॉलेज के प्राध्यापकों के स्तर से हुए प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने छात्र/छात्राओं का आहवान किया कि प्रतिस्पर्द्धा के इस दौर में स्वयं को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करें।
इस मौके पर डा. मनोज कुमार, डा. गिरीश कुमार, परमानंद चौहान, संदीप कुमार, डा. दिनेश चंद्र, डा. मधुबाला जुवांठा, चतर सिंह रेशमा बिष्ट, विनोद चौहान, सुशील चंद्र, दिनेश पंवार, अनिल सिंह, रोशन सिंह रावत, श्रीमती रीना, मोहन लाल आदि मौजूद थे।