गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज लंबगांव ने दी डा. सुनैना रावत को भावभीनी विदाई
नई टिहरी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, लंबगांव की अंग्रेजी की प्राध्यापिका डा. सुनैना रावत का देहरादून स्थानांतरण होने पर कॉलेज के साथी प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दीं।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, लंबगांव की प्रभारी प्रिंसिपल एवं अंग्रेजी की प्राध्यापिका डॉ. सुनैना रावत का स्थानांतरण गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून महानगर हो गया। शनिवार को उन्होंने नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. वेद प्रकाश एवं प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर कॉलेज की बेहतरी के लिए डा. सुनैना रावत के स्तर से किए गए कार्यों की सराहना की गई।
डॉ. सुनैना रावत ने 2008 से 2022 तक अनवरत महाविद्यालय में अपनी सेवाएं दीं। अपने दीर्घकालिक कार्यकाल में वे महाविद्यालय की प्रवेश समिति, परीक्षा समिति, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद्, महिला प्रकोष्ठ, नैक, एआईएसएचई, यूजीसीसमिति एवं 5 वर्षों तक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी रहीं। इस अवधि में उनकी रचनात्मक कार्यशैली, प्रभावी प्रबंधन एवं सर्वसमावेशी व्यक्तित्व का लाभ विभिन्न स्तरों पर महाविद्यालय को प्राप्त हुआ।
अकादमिक अनुसंधानात्मक गतिविधियों में सक्रिय होने के साथ-साथ वे एक उत्कृष्ट कोटि के व्यवहार की धनी हैं और नारी सशक्तीकरण की मिशाल हैं। महाविद्यालय के प्रति उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनके सौप्रस्थान के समय महाविद्यालय के प्राध्यापक भावुक हुए और उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाओं के साथ उन्हें विदाई दी।
इस अवसर पर डॉ सतेंद्र कुमार पांडे, डॉ शुभम उनियाल, श्रीमती मयनी चौधरी, डॉ विजय राणा, डॉ मनवीर कण्डारी, बलवीर चौहान, अजीत राणा, डॉ चुफाल, प्रदीप, मुकेश रमोला, श्रीमती मधु, लोकेश, मकान, सोबन, सूरज, मनीषा आदि उपस्थित रहे।