गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में ओरिएंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें तमाम जानकारियां दी गई।
मंगलवार को ओरिएंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम का कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. गोरी सेवक ने शुभारंभ किया। उन्होंने स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं से विषयवार प्राध्यापकों का परिचय कराया। साथ ही छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कॉलेज के स्तर पर हो रहे प्रयासों की जानकारी दी।
राज्य के उच्च शिक्षा के बारे बताया। साथ ही कॉलेज परिसर में अनुशासन पर जोर दिया। छात्र/छात्राओं की समस्या के निदान की प्रक्रिया से अवगत कराया। डा. दीपक राणा ने ड्रेस कोड, परिचय पत्र और परिसर के अंदर की वर्जनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डा. प्रवीण मलिक ने शैक्षिक कलब, कॅरियर काउंसिलिंग और नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में बताया गया। डा. बबीता भटट ने हिंदी की व्यापकता और छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी दी। डा. जयहरी श्रीवास्तव समाजशास्त्र और नवाचार के बारे में बताया।
डा. मनोज कुमार ने एंटीड्रग्स के बारे में जानारी दी। साथ ही इतिहास की प्रासंगिता से अवगत कराया। डा. बीना रानी ने संस्कृत और सांस्कृतिक क्लब के बारे में जानकारी दी। लाइब्रेरियन श्रीमती पूजा रानी ने पुस्तकों की आगत/निर्गत के बारे में विस्तार से जानकारी दी।