गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में एनईपी 2020 पर संगोष्ठी
प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक ने कॉलेज की तैयारियों पर फोकस किया
तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में नई शिक्षा नीति 2020 पर आयोजित संगोष्ठी में इसके विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। साथ ही कॉलेज की तैयारियों को रेखांकित किया गया।
गुरूवार को कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक ने संगोष्ठी का शुभारंभ किया। उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। बताया कि परंपरागत शिक्षा से अब कैसे अद्यतन शिक्षा से आगे बढ़ा जाएगा। कहा कि इसके लिए सभी को तैयार रहना चाहिए। कॉलेज स्तर पर की जा रही तैयारियों के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी।
राजनीति विज्ञान के प्राध्यापिका डा. प्रवीन ने पीपीटी के माध्यम से नई शिक्षा नीति के तमाम अवयवों को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। अन्य प्राध्यापकों ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर विचार रखे। साथ ही इसको लेकर विस्तार से चर्चा भी की गई।
इस मौके पर डा. दीपक राणा, डा. बीना रानी, डा. मनोज कुमार, डा. जयहरी श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र, सोहन सिंह, पूजा रानी, संजय बधानी, दिलेश लाल आदि मौजूद थे।