धूमधाम से मनाया गया जीआईसी स्वीत का स्थापना दिवस

सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या पर शिक्षा मंत्री ने व्यक्त की चिंता
तीर्थ चेतना न्यूज
श्रीनगर। राजकीय इंटर कालेज, स्वीत का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र/छात्राओं ने शानदार सांस्कृति प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोहाफ।
शनिवार को प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत और क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी ने क्रमशः बतौर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि स्कूल के स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सरकारी विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने पाल्यों को गांव के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा दिलाएं। उन्होंने कहा कि सरकार विद्यालयों में शिक्षकों व भौतिक संशाधनों की कमी नहीं होने देगी। इस अवसर पर उन्होंने स्वीत के छात्र छात्राओं की प्रसंशा की तथा विद्यालय के नये भवन व खेल के मैदान के लिए 56 लाख रू देने की घोषणा की तथा साथ ही प्राथमिक विद्यालय के नये भवन के लिए 27 लाख रू की घोषणा की।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ लोगों का मन मोह लिया। इससे पूर्व स्कूल के प्रिंसिपल जे पी डिमरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।
इस अवसर मुख्य शिक्षा अधिकारी डा आनंद भारद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार, जीआईसी श्रीनगर के प्रधानाचार्य सरोप सिंह माहरा, जीआईसी श्रीनगर की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमनलता पंवार, नवाखाल के प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह नेगी, श्रीकोट गंगानाली के प्रधानाचार्य सी एम रावत, गहड़ के प्रधानाचार्य जे एस गुंसाई, प्रो डी एस नेगी जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती उषा रावत, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र धिरवाण, दर्जाधारी राज्य मंत्री अत्तर सिंह असवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, नगर अध्यक्ष देवेन्द्र मणि मिश्रा, भाजपा महामंत्री मानव बिष्ट, पूर्व प्रधान स्वीत जितेंद्र रावत, संजय रावत विक्रम सिंह रावत ग्राम प्रधान स्वीत राधा मोहन, राजेन्द्र सिंह रावत, शिवानी कठैत, सीता रावत, पुष्पा दानू, जया बहुगुणा, राजेन्द्र खत्री, डा. शिवराज सिंह रावत, जयलाल सिंघवान, कन्हैयालाल कुंजवाल, पीयुष धस्माना, राहुल लिंगवाल, रामचन्द्र भट्ट, धारावल्लभ घिल्डियाल, जे पी शर्मा, सीताराम पोखरियाल, वेद प्रकाश वेदवाल, समीपवर्ती ग्राम सभाओं के प्रधान व बड़ी संख्या में स्थानीय अभिभावकों उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मनोजकांत उनियाल व राकेशमोहन कंडारी ने संयुक्त रूप से किया।