विश्वविद्यालय की टीम ने किया गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज खाड़ी का निरीक्षण
नरेंद्रनगर। संबद्धता हेतु श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की टीम ने नवस्थापित गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज खाड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम ने कॉलेज में उपलब्धि जरूरी संसाधनों के बारे में जानकारी हासिल की।
बुधवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चकराता के प्रिंसिपल प्रो. केएल तलवाड़ के नेतृत्व वाले पैनल ने संबद्धता हेतु नवस्थापित गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज खाड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण मंडल ने महाविद्यालय के भवन, पुस्तकालय, प्रयोगशाला सहित उपलब्ध अन्य संसाधनों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की।
निरीक्षण मंडल में संयोजक प्रो.के.एल. तलवाड़,सदस्य प्रो.कल्पना पंत,प्रो.एच.के.शुक्ला,प्रो.ए.पी.सिंह, प्रो.एम.एम.एस.नेगी,डा.सुशील कुमार एवं डा.बी.सी.शाह सम्मिलित रहे। प्रिंसिपल प्रो.अरूण कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के लिए स्नातक स्तर पर स्वीकृत सात विषयों अर्थशास्त्र, हिंदी,अंग्रेजी, समाजशास्त्र,इतिहास, राजनीति विज्ञान और शिक्षाशास्त्र की नवीन संबद्धता हेतु पैनल निरीक्षण हुआ है।
इस अवसर पर डा.सीमा पांडे,डा.मीना,डा.देशराज सिंह, नवीन कुमार, बलवंत सिंह, श्रीमती लक्ष्मी कठैत, आशीष, दीपक, पंकज व हितेष मौजूद रहे।