जीआईसी रायवाला में ईको क्लब के बैनर तले शैक्षणिक प्रतियोगिताएं
तीर्थ चेतना न्यूज
रायवाला। राजकीय इंटर कॉलेज, रायवाला के ईको क्लब के बैनर तले आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
शनिवार को स्कूल में समग्र शिक्षा अभियान के तहत ईको क्लब के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का प्रिंसिपल विजयमल सिंह यादव ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने स्कूल के छात्र/छात्राओं को आदर्श पर्यावरणीय परिस्थितियों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
ईको क्लब प्रभारी श्रीमती मंजू उनियाल ने ईको क्लब के उददेश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्र/छात्राओं को अपने आस-पास प्रकृति के संरक्षण करने पर जोर दिया। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है कि हम प्रकृति के व्यवस्थाओं के मुताबिक स्वयं को ढालें। उन्होंने छात्र/छात्राओं को अधिक से अधिक पौधा रोपण के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय में पर्यावरण से संबंधित एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कु0 आंचल और उनकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कक्षा 11की छात्रा कु 0आंचल ने सड़क सुरक्षा पर पोस्टर के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया। कक्षा 11के बच्चों द्वारा करियर एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर प्रस्तुत किए। अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को प्रिंसिपल विजयमल सिंह यादव और ईको क्लब की प्रभारी मंजू उनियाल ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर कु0मनीषा खेमा, के0डी0सिह , श्रीमती मंजू धामी, सते सिंह राणा, राकेश विष्ट, धूम सिंह खण्डेलवाल, प्रमोद कण्डवाल, श्रीमती सुनीता खण्डूरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद सेमवाल ने किया।