जीआईसी नीर में कॅरियर काउंसिलिंग एंड गाइडेंस पर कार्यशाला
छात्राओं को आधारिक कॅरियर हेतु मार्गदर्शन दिया गया
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। राजकीय इंटर कॉलेज, नीर में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत छात्राओं के लिए कैरियर काउंसिलिंग एण्ड गाइडेंस प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में छात्राओं को उनके भविष्य की अभिरुचि के आधार पर कॅरियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन एवं परामर्श दिया गया।
मंगलवार को कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में शिक्षाविद् पूर्व प्रिंसिपल डी बी पी एस रावत, व्यापार महासंघ ऋषिकेश के अध्यक्ष राजेश भट्ट ने छात्राओं को सफल कॅरियर निर्माण हेतु टिप्स प्रदान किये । इस अवसर पर शिक्षाविद् रावत ने छात्राओं को कहा कि वे जीवन में जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ने चाहते हैं उसके लिए लक्ष्य निर्धारित कर पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई के साथ तैयारी करें।
उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपने आत्म सुरक्षा हेतु कराटे जैसी विधाओं अपने को जोड़े साथ ही उचित खानपान व योग के माध्यम से अपने को मानसिक रूप से मजबूत करें। जिससे भविष्य में कैरियर के अंतर्गत आने वाली विभिन्न समस्याओं को स्वतः मुकाबला कर सके इस अवसर उन्होंने छात्राओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रस्तुत जिज्ञासाओं पर भी उनका मार्गदर्शन किया।
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष भट्ट ने निजी व्यवसाय के संदर्भ में छात्राओं का मार्गदर्शन किया और कहा कि वे कम्प्यूटर के क्षेत्र में अपनी विशिष्टता जरूर हासिल करें क्योंकि निजी व्यवसाय व नौकरी में कम्प्यूटर समय की आवश्यकता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार, कार्यक्रम प्रभारी यू .एस. भण्डारी, बृजेश पंवार, रविन्द्र पयाल, डा एस के त्रिपाठी, अनिल मैठानी, यशवीर सैनी सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रावत जी वो भट्ट जी के द्वारा रा इ का नीर व रा उच्च प्राथमिक विद्यालय नीर के सभी बच्चों को अभ्यास पुस्तिकायें भी वितरित की।