अंतर्राष्ट्रीय गौरैया संरक्षण दिवस पर जीआईसी नागराजाधार में शैक्षणिक प्रतियोगिताएं
कीर्तिनगर। अंतर्राष्ट्रीय गौरैया संरक्षण दिवस पर गवर्नमेंट इंटर कालेज, नागराजाधार जिलेडी में आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
जीआईसी नागराजाधार जिलेडी की विज्ञान शिक्षिका श्रीमती मीना डोभाल ने अंतर्राष्ट्रीय गौरैया संरक्षण दिवस पर प्रकाश डाला। बताया कि गौरैया पक्षी के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने मौजूदा दौर में घरों के डिजाइन में आए बदलावों में गौरैया के लिए भी स्थान रखा जाए। इसके लिए उन्होंने तमाम तरीके भी बताए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा घरों की छतों व पेड़ों पर घोंसले लगाए गए।
प्रधानाचार्य बलवीर सिंह मेवाड़ द्वारा भी गौरैया के संरक्षण पर बच्चों को जानकारी दी गई इस अवसर शिवचरण बनवाल, अमित नेगी, देवेंद्र कुमार आर्य ,राजेश सेमवाल, मनोरमा आदि उपस्थित थे। इस मौके पर आयोजित स्पैरो हाउस प्रतियोगिता में सुमित ने प्रथम, सृष्टि ने द्वितीय दीया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में तमन्ना ने प्रथम स्थान दिव्या ने द्वितीय स्थान खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।