जीआईसी नागाराजाधार के छात्रों को दिए मेडिकल और इंजीनियरिंग में सफलता के टिप्स
तीर्थ चेतना न्यूज
कीर्तिनगर। राजकीय इंटर कालेज, नागराजाधार के छात्र/छात्राओं को 12 वीं के बाद मेडिकल और इंजीनियरिंग में सफलता के टिप्स दिए गए। साथ ही इस संबंध में छात्र/छात्राओं के सवालों का भी जवाब दिया।
मंगलवार को बलूनी क्लासेज के मैनेजिंग डायरेक्टरत्र बिपिन बलूनी जीआईसी नागाराजधार में थे। यहां उन्होंने छात्र/ छात्राओं को कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत मेडिकल व इंजीनियरिंग में सफलता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
इस अवसर पर उनके साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के राज्य समन्वयक देवानंद देवली व डॉ सुशील राणा भी उपस्थित थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय मोहन गैरोला जी के द्वारा बिपिन बलूनी जी का विद्यालय में स्वागत किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ भी बलूनी जी द्वारा संवाद स्थापित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र कठैत ने किया। इस मौके पर पी एस कठैत, धनंजय मलिक , सुशील अमोली, रविन्द्र भट्ट, मानवेन्द्र पंवार,श्री सुमन लाल, शान्ति लाल जी, श्रीमती सरला रावत, श्रीमती सरिता, श्रीमती मेघा बलोनी, नवाब अली , श्रीमती दीपा दानू व कुमारी रितिका उपस्थित रहे।