उच्च शिक्षा निदेशक डा. संदीप शर्मा सेवानिवृत्त

उच्च शिक्षा निदेशक डा. संदीप शर्मा सेवानिवृत्त
Spread the love

डा. प्रवीण जोशी बनें कार्यवाहक निदेशक

तीर्थ चेतना न्यूज

हल्द्वानी। उच्च शिक्षा के निदेशक डा. संदीप शर्मा सेवानिवृत्त हो गए। शासन ने एक माह के लिए डा. प्रवीण जोशी कार्यवाहक निदेशक का जिम्मा सौंपा है।

उच्च शिक्षा में करीब 44 साल की सेवा के बाद डा. संदीप शर्मा निदेशक पद से सेवानिवृत्त हो गए। निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें सेवानिवृत्त जीवन की शुभकामनाओं के साथ भावभीनी विदाई दी।

इस मौके पर डा. शर्मा ने उच्च शिक्षा विभाग में अपने अनुभवों का साझा किया। एक प्राध्यापक के तौर पर, विभागाध्यक्ष के तौर पर, प्रिंसिपल और निदेशक के तौर पर साथियों ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इससे उन्हें हर स्तर पर टीम के रूप में काम करने का मौका मिला।

उन्होंने सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया। उच्च शिक्षा निदेशक के तौर पर डा. संदीप शर्मा का कार्यकाल कई अच्छे कार्यों के लिए याद किया जाएगा। इसमें दो साल से लटके प्राध्यापकों के प्रमोशन प्रमुख रूप से शामिल है।

इसके अलावा नई शिक्षा नीति 2020 के लिए कॉलेजों को हर स्तर से तैयार करने, विभाग में ई-ऑफिसर की प्रक्रिया शुरू करने, लिपिकीय वर्ग, प्रयोगशाला सहायक के पदों का स्थायीकरण आदि काम प्रमुख रूप से शामिल हैं।

बहरहाल, निदेशक डा. संदीप शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर शासन ने व्यवस्थाओं के संचालन के लिए डा. प्रवीण जोशी को कार्यवाहक निदेशक का जिम्मा सौंपा है। वो इस पद पर 30 नवंबर 2022 तक रहेंगे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *