जीआईसी कमलपुर के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण में किया सबसे ऊंचाई पर स्थित स्टेडियम का दीदार

तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। राजकीय इंटर कॉलेज, कमलपुर के छात्र/छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान एशिया के दूसरी सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित रांसी स्टेडियम का दीदार किया।
शुक्रवार को स्कूल के कक्षा नौ वीं और 10 वीं के छात्र/छात्राओं ने शिक्षिका श्रीमती वीना रावत और पुष्पा नौटियाल के नेतृत्व में शैक्षिक भ्रमण किया। भ्रमण दल को प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने रवाना किया। शैक्षिक भ्रमण की शुरूआत पौड़ी स्थित इनडोर स्टेडियम से हुए।
स्टेडियम में कोच दीपक जोशी हाकी द्वारा बच्चों को बैडमिंटन से संबंधित जानकारी दी गई व छात्रावास में रहकर प्रैक्टिस कैसे की जाती है के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं द्वारा लॉन टेनिस कोर्ट टेबल टेनिस कोर्ट आदि जानकारी दी गई वाह बच्चों ने इंदौर में बने जिम का पूर्ण लाभ उठाया।
इसके बाद छात्र/छात्राएं प्रसिद्ध कालेश्वर मंदिर गए। यहां महंत जी द्वारा मंदिर के विषय के मंदिर के साथ-साथ शैक्षिक शिक्षा से संबंधित की विभिन्न जानकारी प्रदान की गई । फिर बच्चों द्वारा एशिया का दूसरे नंबर का सबसे ऊंचा स्टेडियम रासी का भ्रमण किया गया।
अब बच्चे कंडोलिया मंदिर में गए व वहां पर उन्होंने भोजन का आनंद लिया ।भोजन के उपरांत बच्चों द्वारा कंडोलिया पार्क में झूलों का आनंद लिया गया फिर बच्चे जज कोर्ट गए व ललित बिजल्वाण जज कोर्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।