जीजीआईसी नरेंद्रनगर में किशोरवय बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्याशाला

तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नरेंद्रनगर में किशोरवय बालिका जागरूकता कार्यशाला में छात्राओं को इससे जुड़ी जानकारियों दी गई और जागरूक किया गया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला का स्कूल की प्रिंसिपल डा. राजकुमारी प्रसाद और डा. शैलजा रावत ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर डा. शैलजा रावत ने स्कूल की किशोरवय बालिकाओं को इस आयु में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने होने वाले परिवर्तनों के बारे में जागरूक रहने पर जोर दिया। कहा कि इन परिवर्तनों को कैसे मैनेज किया जा सकता है। स्कूल की प्रिंसिपल डा. राजकुमारी प्रसाद ने कहा कि अब वक्त बदला है। बदले हुए वक्त में स्वयं को अपडेट रखने की जरूरत है।
उन्होंने छात्राओं को बोर्ड परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी और कहा कि परीक्षा को उत्सव के तौर पर लें। स्वयं पर भरोसा रखें। इस मौके पर शशि नेगी, मंजू चौहान, बिमला डबराल, कविता सिंह आदि मौजूद थे।