जीजीआईसी ज्वालापुर के एनएसएस इकाई के शिविर का पांचवां दिन
तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन स्वयं सेविकाओं ने स्पर्श गंगा के तहत स्वच्छता अभियान में शिरकत की।
मंगलवार को शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत नीति वचन, लक्ष्य गीत और स्वच्छता के संकल्प के साथ हुई। इसके पश्चात आज के कार्य योजना के अनुसार स्पर्श गंगा के तहत स्वयंसेवकों द्वारा चौधरी चरण सिंह घाट की सफाई की गई इसके साथ ही जनसाधारण को मां गंगा की सफाई हेतु जागरूक किया गया तत्पश्चात छात्राओं द्वारा भोजन के का आनंद लिया गया।
बौद्धिक सत्र में स्पर्श गंगा हरिद्वार की कार्यकत्रियों द्वारा बच्चों को मां गंगा के बारे में बहुत ही रोचक जानकारी दी गई साथ ही साथ यह शपथ दिलाई गई कि न तो गंगा मां को गंदा करेंगे और ना ही किसी को गंगा मां को गंदा करने देंगे। स्पर्श कार्यकत्रियों श्रीमती रीता चमोली, श्रीमती मनु रावत एवं श्रीमती रेनू शर्मा जी ने विशेष शिविर की गतिविधियों की बहुत प्रशंसा की।
शिविर के दौरान छात्राओं को अनुशासित पाया स्वयं सेविकाओं द्वारा बनाई गई अवसाद पदार्थों से कलाकृतियां एवं विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट की भूरी भूरी प्रशंसा की गई समस्त कार्य स्वयं सेविकाओं के समूह के माध्यम से संपूर्ण किए गए समस्त कार्यक्रम कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बसंती सजवान एवं सह प्रभारी सीमा गुसाईं की देखरेख में संपन्न कराए गए।