जीआईसी रायवाला के एनएसएस इकाई के शिविर के तहत स्वच्छता अभियान

रायवाला। राजकीय इंटर कालॅज, रायवाला की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तहत स्वयं सेवियों ने गंगा तट और बासंती माता मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन स्वयं सेवियों ने दिन की शुरूआत योग और नीति वचनों के साथ की। इसके बाद स्वयं सेवियों ने बासंती माता मंदिर परिसर की सफाई की। साथ ही स्पर्श गंगा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली।
रैली को स्कूली के प्रिंसिपल विजयमल यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल स्वयं सेवियों ने गंगा के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया। तट पर जहां तहां पड़े प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर निस्तारण किया।
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रश्मि चौधरी, डीएस खंडेलवाल, केडी सिंह, सीएम ममगाईं, गीता गड़िया आदि मौजूद थे।