भू-विज्ञान विभाग में शैक्षणिक प्रतियोगिताओं की धूम

ऋषिकेश।भू- विज्ञान विभाग में आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में विषय के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। प्रतियोगिताओं में आपदा प्रबंधन, ग्लोबल वार्मिंग पर खास फोकस रहा।
भू- विज्ञान परिषद के तत्वावधान में भू विज्ञान एवं आपदा प्रबंधन, ग्लोबल वार्मिंग एवं प्रभाव, गैर परंपरागत ऊर्जा संसाधन एवं उनका भविष्य विषय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में आस्था कपरुवाण ने प्रथम श्वेता ने द्वितीय एवं श्रेया शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सौर परिवार, पृथ्वी की आंतरिक संरचना, प्लेट टैकटोनिक्स की क्रिया विधि एवं ज्वालामुखी से संबंधित जियोलॉजिकल मॉडल में दिव्या सेमवाल एवं साथियों ने प्रथम, काजल प्रजापति ने द्वितीय तथा पूर्वा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हिमालय निर्माण, प्लेट टैकटोनिक्स एवं भूकंप, पृथ्वी की आंतरिक संरचना, जीवन का विकास विषय में पोस्टर प्रेजेंटेशन में गरिमा नेगी ने प्रथम रितिका कार्की एवं साथियों ने द्वितीय एवं गौरव रयाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सामान्य भू विज्ञान से संबंधित क्विज प्रतियोगिता में विक्रांत चंद कुमाईं ने प्रथम दीक्षा सेमवाल ने द्वितीय एवं ऋषभ जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डॉ. इंदु तिवारी, डॉ. शालिनी रावत, डॉ. सुनीति कुमार कुड़ियाल, डॉ. दीपा शर्मा, डॉ. धीरेंद्र सिंह, प्रो. विमल बहुगुणा, डॉ. विभा कुमार, डॉ. सुरमान आर्य, एवं डॉ. हितेंद्र सिंह उपरोक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक रहे।
इससे पूर्व भू विज्ञान विभागीय परिषद का गठन किया गया जिसमें दीपक कुमार (एमएससी तृतीय सेमेस्टर) अध्यक्ष, श्वेता (एमएससी प्रथम सेमेस्टर) उपाध्यक्ष, रक्षित नेगी (बीएससी पंचम सेमेस्टर) सचिव, पवन (बीएससी तृतीय सेमेस्टर) संयुक्त सचिव एवं शिप्रा सिंह (बीएससी प्रथम सेमेस्टर) को कोषाध्यक्ष चुना गया।
दीक्षा सेमवाल (एमएससी तृतीय सेमेस्टर), रितिका कार्की (एमएससी प्रथम सेमेस्टर), वेदिका वर्मा (बीएससी पंचम सेमेस्टर), वीरेंद्र कुमार (बीएससी तृतीय सेमेस्टर), गौरव रयाल (बीएससी प्रथम सेमेस्टर) के कक्षा प्रतिनिधि चुने गए।
भू विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीकृष्ण नौटियाल ने सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं का विभागीय परिषद की प्रतियोगिताओं के सफल संचालन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।