गंगा सुरक्षा समिति का गंगा स्वच्छता को धरातलीय अभियान
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। गंगा सुरक्षा समिति ने गंगा के तटों की सफाई के लिए धरातलीय अभियान चलाया। इस दौरान समिति से जुड़ी महिलाओं ने लोगों को गंगा स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
मुनिकीरेती और आस-पास के क्षेत्रों में गंगा के तट पर स्वच्छता हेतु गंगा सुरक्षा समिति का अभियान वास्तव में धरातलीय होता है। क्षेत्र में इसका असर देखने को मिल रहा है। रविवार को समिति से जुड़ी महिलाओं गंगा तट पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया।
साथ ही लोगों को भी गंगा समेत अन्य जल राशियों की स्वच्छता में सहयोग के लिए प्रेरित किया। गंगा सुरक्षा समिति की अध्यक्ष मधु असवाल ने कहा कि गंगा स्वच्छता के लिए जागरूकता जरूरी है। हर नागरिक के भीतर ये जिम्मेदार का भाव विकसित होना चाहिए।
गंगा तटों को गंदा करने वालों को समझाना होगा और ऐसा माहौल बनाना होगा कि वो समझें भी। यदि ऐसा हुआ तो गंगा स्वच्छता के लिए माहौल तैयार होगा।
इस मौके पर सुनीता उनियाल, प्रीति पोखरियाल, पूनम शर्मा, मंजू सेमवाल, सुलोचना डंगवाल, नीलम ठाकुर, ममता सेमवाल, ममता रावत, बीना मलासी, राज किशोर आदि मौजूद थे।