तीन दिवसीय गंगा कयाक फेस्टिवल 2023 की तैयारियां पूरी
17 फरवरी को होगा शुभारंभ, विभिन्न देशों के खिलाड़ी करेंगे शिरकत
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। तीन दिवसीय गंगा कयाक फेस्टिवल-2023 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 17 फरवरी से शुरू होने जा रहे तीन दिवसीय फेस्टिवल में कई देशों के खिलाड़ी शिरकत करेंगे।
दी एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी गत कई सालों से गंगा कयाक फेस्टिवल का आयोजन कर रही है। गंगा नदी के तट पर ’गोल्फ कोर्स रैपिड’ पर फूल चट्टी आश्रम के पास प्रस्तावित आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसको लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गंगा कायाक महोत्सव’ में इस बार देश व विदेश के कई खिलाडी शिरकत करेंगे। इस प्रतियोगा में सबसे कठिन स्लालम स्पर्धा रहेगी। इसके अलावा स्प्रिंट स्पर्धा’, बोटर क्रॉस स्पर्धा’, स्लालम स्पर्धा, मास बोटर क्रॉस’,’बिग्गिनेर केटेगरी’बेस्ट इंडियन पडलेर’ आयोजित की जाएंगी।
बताया कि 17 फरवरी को फेस्टिवल का शुभारंभ होगा। इस प्रतियोगिता का उदेश्य है की भारत के खिलाडी आने वाले टाइम में ओलम्पिक में उत्तराखंड का नेतृत्व करे व हमारे उत्तराखंड का व देश का नाम बढ़ाये।
इस मौके पर दी एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी के अध्यक्ष भीम सिंह चौहान, सचिव विशाल भंडारी, कोषाध्यक्ष, संदीप राणा, सचिव वाटा स्पोर्टस विक्रम भंडारी, संस्थापक भूपेंद्र राणा मौजूद थे।