रंग-बिरंगी कयाकों के साथ गंगा कयाक महोत्सव शुरू
पहले दिन भारत और रूस का दबदबा
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। ऋषिकेश-कौडियाला ईकोटूरिज्म जोन में फूल चटटी में गंगा कयाक महोत्सव शुरू हो गया। रंग बिरंगी कयाकों के साथ कयाकरों की कलाबाजी हर किसी का ध्यान आकृष्ठ कर रही थी। इसमें भारत समेत विभिन्न देशों के कयाकर शिरकत कर रहे हैं।
शुक्रवार को गोल्फ कोर्स रैपिड के पास गंगा कयाक महोत्सव शुरू हो गया। गंगा में रंग बिरंगी कयाकों और कयाकरों के समर्थकों के वेकअप से पूरी घाटी में उत्साह का माहौल है। दी एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी के बैनर तले शुरू हुए महोत्सव का क्षेत्रीय विधायक रेणू बिष्ट ने शुभारंभ किया। पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं भारत और रूस के प्रतिभागियों का दबदबा रहा।
पहले दिन हुई स्प्रिंट स्पर्धा पुरुष में गुड्डू थापा ( भारत ) ने प्रथम, नीरज मेहरा ने द्वितीय और रूस के क्लिनिक स्थानिस्लाव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला स्पर्धा स्प्रिंट प्रो. रूस की दरिया ने प्रथम और स्वेतलाना ने द्वितीय और भारत की प्रियंका राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर दी एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी के अध्यक्ष भीम सिंह चौहान, सचिव विशाल राणा, कोषाध्यक्ष संदीप राणा, सहसचिव विक्रम भंडारी, रामायण भंडारी खुशहाल रावत आदि मौजूद थे।