गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में मतदान जरूर करने की शपथ
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्र/छात्राओं व शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मियों को मताधिकार का प्रयोग जरूर करने की शपथ ली गई।
मंगलवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. के0एन0 बरमोला के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्र/छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई।
इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. बरमाला ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई। बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मताधिकार का प्रयोग करना जरूरी है।
इस मौके पर डा. रामचंद्र सिंह नेगी ,डॉ विनोद फर्स्वाण ,डॉक्टर कविता बिष्ट , डॉक्टर नीतू थपलियाल तथा कर्मचारी वर्ग में एम0एल0 शाह , मनीष, तस्लीम, कुमार सिंह , शिवराज सिंह, नवीन गैरी, और मौजूद रहे।