नि. मेयर अनिता ममगाईं के नेतृत्व में भाजपाइयों ने किया घर-घर जाकर संपर्क, मांगा समर्थन

नि. मेयर अनिता ममगाईं के नेतृत्व में भाजपाइयों ने किया घर-घर जाकर संपर्क, मांगा समर्थन
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। नि. मेयर एव विधानसभा के सहसंयोजक श्रीमती अनिता ममगाईं के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर उनसे समर्थन मांगा।

ऋषिकेश रू विधानसभा ऋषिकेश सहसंयोजक और नि. वर्तमान महापौर अनिता ममगाईं के संयोजन में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार लोकसभा सीट से त्रिवेन्द्र सिंह रावत के समर्थन में मंगलवार को घर घर जा कर वोट मांगे। इस पुष्कर मंदिर मार्ग, आदर्श नगर, कुमार बाड़ा, देहरादून रोड आदि क्षेत्रों में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ जा कर 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की।

इस दौरान अनिता ममगाईं ने बताया, जहाँ-जहाँ लोगों के बीच गए वहां लोगों ने उत्साहित हो कर समर्थन दिया और आगामी 19 अप्रैल को विकसित भारत के लिए हो रहे इस चुनाव में लोग लोकतंत्र के इस पवित्र चुनावी यज्ञ में अपना मत देकर महत्वपूर्ण आहुति डालेंगे।

उन्होंने लोगों से अपील की अभी तक जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं लोगों के लिए शुरू की थी उनका ऋण जनता उनका समर्थन कर और मत देकर चुकाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के जनकल्याणकारी योजनाएं, गरीबों के लिए योजनाएं शुरू की हैं उनका असर ग्राउंड में अब दिख रहा है. लोग उत्साहित हैं उनको सर्मथन देने के लिए विकसित भारत के लिए जो यह चुनाव हो रहा है उसके लिए त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भारी मतों से विजयी बनाकर संसद भेजेंगे।

उन्होंने विश्वास जताया इस बार हम अपने सांसद को यहाँ से (ऋषिकेश विधानसभा से ) कम से कम एक लाख मतों से विजयी बनाकर भेजेंगे। हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है यहाँ सबका प्रयास, सबका विकास को देखकर हर किसी का ख्याल रखा जाता है।

विश्व की सबसे पार्टी भाजपा का का यह एक मूल तत्व भी है। इस दौरान शहर में इन जगहों पर घर घर जा कर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान संदीप गुप्ता,मनोज कालड़ा, बी एन तिवारी, त्रिलोक नाथ तिवारी,पंकज शर्मा, पवन शर्मा, संदीप शास्त्री, राजेश गोतम, प्रभाकर शर्मा, चेतन शर्मा, संजय वर्मा, विवेक गोस्वामी, राजकुमारी पंत, राजकुमारी जुगलान, कमला गुंसोला , कमलेश जैन, रोमा सहगल, विजय लक्ष्मी भट्ट, सरला अग्रवाल, अजय कालड़ा, हैप्पी सेमवाल, ज्योति सहगल, हरी शंकर प्रजापति, गौरव सहगल, सोनू पांडेय, विजय बडोनी, शैलेंद्र रस्तोगी, नवीन नोटियाल, सुशील भट्ट, दीनदयाल राजभर,राजा राम राजभर, जितेंद्र प्रसाद, जॉनी लांबा, सौरव , सुभम, विजय प्रजापति, शिवराज प्रजापति, राजू पांडेय, जितेंद्र गौड, अमित आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *