नंदा तू राजी खुशी रेंया टीबी से मुक्ति की ओर एक अभियान
पोषाहार वितरण के 11 वें बैच का शुभारंभ
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। आस द्वारा संचालित नन्दा तू राजी खुशी रेंया एक अभियान टी बी से मुक्ति की ओर पोषाहार वितरण का ग्यारहवां बैच का विधिवत शुभारंभ हो गया।
रविवार को नगर निगम सभागार सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी अध्यक्ष आईसीएस अनिल सती जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ मनोज वर्मा जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी देहरादून, और नन्ही नन्दा मिष्टी द्वारा सयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के तहत छह वर्ष से 22वर्ष के बेटियों और बेटों को छः माह के पोशाहार हेतु चयनित किया गया।
दीप प्रज्वजलन के उपरन्त नन्दाओं को तिलक कर , फूल मालाओं से स्वागत कर ,सभी 40 रोगिजन को पोशाहार वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपक जोशी ने टीबी मुक्त अभियान की सराहना की। उन्होंने हेमलता बहन की निस्वार्थ सेवा हेतु आस को साधुवाद दिया। साथ ही सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
अनिल सती ने कार्यक्रम के विषय में बताते हुए आस की सचिव हेमलता बहन के द्वारा की जा रही निस्वार्थ सेवा और पोषाहार की पहल हेतु धन्यवाद किया गया, डॉ मनोज वर्मा जी ने निश्चय पोषण मित्र बनने पर जोर दिया। कार्यक्रम को तीरथ सिंह राही, भूपत बिष्ट जी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में पोषाहार हेतु सहयोग विहान नन्दा तोमर, देहरादून श्रीमती अलका शर्मा दिल्ली,श्री भूपत बिष्ट देहरादून,एक अनाम सज्जन मंसूरी ने अपना अमूल्य सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन हेमलता बहन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री मुकेश रावत,श्री संजय बुडाकोटी,श्री लंकेश भट्ट, वोलिटियर पारुल, रितिका नेगी, सँजोगिता,हिमांशु एवं मिष्ठी,अंशी ,आदि चालीस लाभार्थियों ने भाग लिया।