गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एक्सटेंपोर
चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ में विज्ञान संकाय एवं “एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब“ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम छात्र छात्राओं को सर सीवी रमन के कार्यों एवं जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई।
इस मौके पर आयोजित एक्सटेंपोर (तात्क्षणिक भाषण) प्रतियोगिता कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष के जगवीर सिंह, आकाश बिष्ट एवं किरन नौटियाल ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंत में प्राचार्य डा विक्रम सिंह ने सभी को विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं दी और विज्ञान का संतुलित व सामंजस्य पूर्ण उपयोग पर जोर दिया। इस अवसर पर डा रजनी लस्याल, डा कृष्णा डबराल, डा बृजेश चौहान, डा आलोक बिजलवान एवं श्री मदन सिंह उपस्थित रहे।