स्वच्छता के प्रतीक बने अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट

स्वच्छता के प्रतीक बने अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट
Spread the love

जिस भी निकाय की मिली जिम्मेदारी वहां स्वच्छता के लिए की पहल

तीर्थ चेतना न्यूज

विकासनगर। अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट स्वच्छता के प्रतीक बन गए हैं। उनकी तैनाती जिस-जिस निकाय में रहे वहां स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए।

बद्री प्रसाद भट्ट वर्तमान में नगर पालिका, विकासनगर में बतौर अधिशासी अधिकारी तैनात हैं। इससे पूर्व वो पांच डोईवाला में ईओ थे। इन्हीं पांच माह में उनके स्तर से स्वच्छता की दिशा में हुए कार्यों का लाभ स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में डोईवाला को मिला।

डोईवाला नगर पालिका को राष्ट्रीय स्तर पर फास्टेस्ट मूविंग सिटी का खिताब मिला। पुरस्कार समारोह में नगरपालिका डोईवाला के पूर्व ई0ओ0 बद्री प्रसाद भट्ट को भी किया गया सम्मानित। इससे पूर्व बद्री प्रसाद भट्ट जब मुनी की रेती नगरपालिका में थे तो मुनी की रेती को गारबेज फ्री सिटी में 1 स्टार मिला था।

उन्हीं के कार्यकाल में मुनिकीरेती ओडीएफ प्लस प्लस भी हुआ था। इसके अतिरिक्त अपने कार्यकाल के दौरान मुनी की रेती को चार बार अटल निर्मल नगर पुरस्कार भी दिलाया गया। इस बार नगरपालिका डोईवाला में चार्ज लेने के बाद पांच महीने की अल्पावधि में ही डोईवाला में स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत विभिन्न गतिविधियां कराई गई तथा गारबेज फ्री सिटी में एक स्टार भी डोईवाला को मिला।

इस तरह से कहा जा सकता है कि अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट नगर विकास विभाग में स्वच्छता का प्रतीक बनकर उभरे हैं। अब विकासनगर के लोगों की भी ईओ भटट से उम्मीदें हैं।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *