गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में धूमधाम से मनाई गई बापू और शास्त्री की जयंती
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वीं और और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर दोनों विभूतियों को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल डा. डीएस मेहरा के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। दोनों विभूतियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें परिसर में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन दर्शन पर विचार गोष्ठी के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस मौके पर प्रिंसिपल डा. मेहरा ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। उनके विचारों को आगे बढ़ाने और उन पर अमल कर जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। उनकी जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर वर्तमान समाज आ रही विकृतियों जातिवाद क्षेत्रवाद धर्म वादसंप्रदायवाद को दूर करने के लिए प्रयास करना चाहिए। तभी एक राष्ट्र प्रगति कर सकता है और विश्व मेंअमन शांति हेतु सभी को प्रयासरत रहना चाहिए पर अपने विचार रखे ।
डॉ भालचंद्र सिंह नेगी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि गांधी जयंतीको केवल दिवस के रूप में मनाने की अतिरिक्त उनकी विचारों को धरातल पर सही क्रियान्वयन होना चाहिए। डॉ पंकज बहुगुणा ने कहा कि आज मनुष्य बुरे विचारों तथा बुरी संगति से शीघ्र लगाओ कर बैठता है लेकिन सत्य और परमार्थ के मार्ग पर व्यक्ति को गांधीजी के समान अकेला ही चलना पड़ता है।
डॉ. कामना लोहनी ने कहा कि राम राज्य की अवधारणा समाज में तब ही सार्थक होगी जब प्रत्येक व्यक्ति गांधी दर्शन को जीवन में उतरेगा। डॉ0 सुनैना रावत ने कहा कि गांधी जी जिस प्रकार महात्मा बने वह इतना आसान नहीं था महात्मा बनने के लिए संत बनने के लिए सामाजिक परिस्थितियों से लड़ना तथा हृदय में त्याग को धारण करना पड़ता है।
डॉ मंजू भंडारी ने महात्मा गांधी जी द्वारा किए गए योगदान पर प्रकाश डाला। कहा कि उन्होंने विश्व को अहिंसा का मार्ग दिखाया। इस मार्ग की महत्ता समझाई और इसकी शक्ति से रूबरू कराया। डॉ प्रदीप कुमार पेटवाल ने कहा कि मानव धर्म की हानि आज विश्व व्याप्त है जिसके लिए गांधी जी के दिए मूल्य अनुकरणीय है। डॉ0 रोहित नेगी ने कहा कि गांधी ने स्वतंत्रता की पूर्व से ही भारतीय समाज में स्वच्छता की लौ जलाई थी।जिसे आज भी हर भारतीय के हृदय में जली रहना चाहिए।
कार्यक्रम में डॉ0 कुलदीप रावत,डॉ0 मुक्ता डंगवाल, डॉ रेनू गौतम,डॉ0 हेमलता खाती ,डॉ प्रतिभा बलूनी, डॉ पायल अरोरा, डॉ0 माधुरी कोहली ,प्रत्यूषा ठाकुर ,डॉ कपिल सेमवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बीएन कोटियाल श्रीमती विनीता सुंदरियल ,श्रीमती अर्चना ,मोहिनी, रश्मि, प्रताप सिंह, पंकज आदि उपस्थित रहे।