नरेंद्रनगर विधानसभा सीट पर विकास पर केंद्रीत हुआ चुनाव
नरेंद्रनगर। नरेंद्रनगर विधानसभा सीट पर चुनाव पूरी तरह से विकास पर केंद्रीत हो गया। आरोप-प्रत्यारोप और इधर-उधर की बातों पर विकास भारी पड़ता दिख रहा है।
टिहरी जिले की नरेंद्रनगर विधानसभा सीट हॉट सीटों में शामिल है। यहां मुकाबला भाजपा प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और कांग्रेस प्रत्याशी ओम गोपाल रावत के बीच है। प्रचार के तमाम उतार-चढ़ाव, आरोप-प्र्रत्यारोपों के दौर के बाद अब मतदाता काम और व्यक्तित्व का मूल्यांकन कर चुके हैं।
तय हो चुका है कि नरेंद्रनगर में चुनाव परिणाम में विकास की झलक दिखेगी। मतदान का बड़ा हिस्सा विकास पर आधारित होगा। राजनीतिक समीकरणों का भी असर दिखेगा। कही-सुनी बातों और नाराजगी असर दिखाएगी। मगर, विकास लोगों की प्राथमिकता में रहेगा। विधानसभा सीट के कई क्षेत्रों को टटोलने के बाद यकीनी तौर पर कहा जा सकता है कि नरेंद्रनगर विधानसभा सीट पर चुनाव पूरी तरह से विकास पर केंद्रीत हो गया है।
इत्तर बातों पर विकास भारी पड़ रहा है। तमाम बातों के बावजूद लोगों के मुंह से विकास की बात जरूर निकल रही है। लोग आरोप-प्रत्यारोपों को सुन भी रहे हैं और इंज्वॉय भी कर रहे हैं। मगर, वोट विकास के नाम पर ही देने की बात कर रहे हैं।